Project Description
Gemini (21 May – 20 Jun) – मिथुन राशि
मिथुन:- का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के दशम भाव के स्वामी, गुरु बृहस्पति साल के पहले महीने में आपके अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे, जिसके बाद वो गोचर करते हुए अप्रैल के महीने में आपके नवम भाव को प्रभावित करेंगे। शनि देव भी इस पूरे वर्ष आपके अष्टम भाव विराजमान रहने वाले हैं। वहीं छाया ग्रह केतु और राहु क्रमश: आपके छठे और दूसरे भाव में साल भर उपस्थित रहेंगे। लाल ग्रह मंगल भी 6 सितम्बर से 5 दिसंबर के बीच आपके चतुर्थ और पंचम भाव को सक्रिय करेगा जबकि वर्ष की शुरुआत में सूर्य और बुध आपके सप्तम भाव से होते हुए आपकी राशि के अलग-अलग भावों को साल भर प्रभावित करेंगे।
ऐसे में ग्रहों की इन स्थितियों के चलते आपको अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान नौकरी पेशा जातकों को अपने सहकर्मियों की मदद नहीं मिलने में परेशानी होगी, जिससे उनकी पदोन्नति तो होगी, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। व्यापारी जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा। लेकिन कोई भी बड़ा लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतें।
आर्थिक जीवन में साल की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी बीच बीच में आपको कुछ निराशा हाथ लगेगी, क्योंकि आपको धन हानि होने के योग बनते नजर आ रहे हैं। छात्रों को इस वर्ष मेहनत और प्रयासों के बाद ही सफलता मिलेगी। ऐसे में अपने लक्ष्य पर केंद्रित करते हुए केवल मेहनत करें। वर्ष 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन में घर के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो जीवनसाथी और आपके बीच अपनी-अपनी बातों को लेकर अहम का टकराव होगा।
संतान को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे लेकिन प्रेमी जातकों के जीवन में इस वर्ष कई महत्वपूर्ण बदलाव नज़र आएँगे। सेहत के लिए ये वर्ष चिंताजनक है। ऐसे में आपको अपनी सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी।
Gemini (21 May – 20 Jun) – मिथुन राशि
मिथुन:- का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
मिथुन राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगी हालांकि आपको समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें और छोटी से छोटी समस्या को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें। प्रेम संबंधों के लिए वर्ष काफी अच्छा रहेगा और इस दौरान प्रेम जीवन में उत्तम फलों की अनुभूति होगी। किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच बहस बाजी हो सकती है लेकिन यदि आप संभल कर चलेंगे तो विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भी आपका प्रेम जीवन चलता रहेगा। अपने प्रियतम को बराबरी का दर्जा देंगे तो आपके प्रेम जीवन में मधुरता आएगी। विवाहित लोगों को जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य आकर्षण बढ़ेगा। संतान के लिए यह अवधि काफी अनुकूल होगी और वह शिक्षा तथा कुछ क्रिएटिव क्षेत्रों में रुचि विकसित करेंगे। राशिफल 2020 के अनुसार मिथुन राशि के लोगों को यदि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी है तो उसके लिए निरंतर कड़ी मेहनत करना आवश्यक है। पारिवारिक जीवन में दृष्टि डालें तो पारिवारिक लोग आध्यात्मिक क्लबों में ध्यान अधिक देंगे। हालांकि कुछ लोगों से विरोधाभास की स्थिति भी बनी रह सकती है। धन संबंधित विवाद परिवार की शांति भंग कर सकता है। शनि देव जनवरी के माह में आप के अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे और वर्ष पर्यंत इसी भाव में बने रहेंगे जिससे कि आपको आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए वर्ष सामान्य रहेगा प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी। वित्तीय निर्णय लेने से पहले काफी सोच-विचार करने होंगे क्योंकि आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष सामान्य ही रहेगा। वर्ष की शुरुआत करियर के लिए कुछ चुनौती पूर्ण रह सकती है। इसलिए आपको कठोर परिश्रम करना होगा। इस साल आपको नया व्यवसाय शुरू करने से बचना चाहिए
Gemini (21 May – 20 Jun) – मिथुन राशि
मिथुन:- का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित फल वाला रहेगा। पारिवारिक क्लेश व आर्थिक समस्या रहेगी। धन संचय की चिंता बनी रहेगी अत: परिवार में सामंजस्य बनाकर रखना होगा। व्यापार-व्यवसाय में मंदी रहेगी। स्वास्थ्य की परेशानी रहेगी। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। सगे-संबधी व मित्रों से दूरी बनेगी। सामाजिक कार्यों से यात्राएं होंगी, परंतु कार्य सेवा में नेतृत्व का अभाव रहेगा जिससे कार्यों में विघ्न आएंगे व इच्छित कार्य में विघ्न आएंगे। गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। मार्च से जीवनसाथी को कष्ट व संतान से दूरी होगी। आमदनी में वृद्धि होगी, परंतु सम्मान में कमी होगी जिसके कारण कष्ट व विरोध का सामना करना पड़ेगा अत: वाणी में नम्रता लानी पड़ेगी। राजनीति में भी परेशानी आएगी अत: सावधानी रखना पड़ेगी। नेता, व्यापारी व कृषकों के लिए यह वर्ष सावधानी रखने वाला रहेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष सफलता वाला रहेगा। महिला वर्ग के लिए मध्यम रहेगा।