बुधवार के दिन करें उपाय , बुध देवता की
पंडित रत्नाकर तिवारी 12/05/2021 comment करें।
बुधवार के दिन इन उपायों से प्रसन्न होते हैं बुध देवता,।
बुध का ज्योतिष शास्त्र में बड़ा महत्व है। नवग्रहों में शामिल यह ग्रह किसी भी जातक की कुंडली में संचार, गणित, व्यापार आदि का कारक होता है। जिस भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में होते हैं, वैसे जातक को वाणी संबंधी समस्या होती है। ऐसे जातक दांत व चमड़े के किसी रोग से पीड़ित रहते हैं। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर होती है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बुध देवता को प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपनी जीवन की सारी समस्याएँ खत्म कर सकते हैं।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषि पं. रत्नाकर तिवारी से करें फोन पर बात और पाएं उचित समाधान।
भगवान बुध को प्रसन्न करने के उपाय:-
भगवान गणेश की पूजा करने से बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं। सनातन धर्म में किसी भी पूजा की शुरुआत में भगवान गणेश की आराधना की जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है यानी कि भगवान गणेश की पूजा से भक्तों की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। चूंकि बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है इस वजह से बुधवार के दिन इनकी पूजा करने से बुध देवता शांत होते हैं।
भगवान विष्णु
भगवान विष्णु जगत के पालंनकर्ता हैं। ऐसे में बुधवार के दिन भगवान विष्णु की आराधना करें। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करते वक़्त श्री विश्नुसहस्त्र्नाम स्त्रोत का जाप करें। बुध देवता से जुड़े सभी कष्ट आपके जीवन से खत्म हो जाएँगे।
गौ माता
गाय को सनातन धर्म में पूजा जाता है। मान्यता है कि गाय में समस्त देवी देवताओं का वास होता है। ऐसे में बुध देवता को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। बुध देवता आप पर अति प्रसन्न होंगे।
व्रत
बुधवार के दिन व्रत रखें। पूरे दिन फलाहार पर रहें। अन्न का बिल्कुल भी सेवन ना करें। ज्यादा समस्या होने पर आप सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं। इस दिन मांस-मदिरा आदि जैसे तामसिक भोजन से भी दूर रहें।
रत्न
बुध देवता को शांत करने के लिए पन्ना धारण करना चाहिए। खासकर के मिथुन और कन्या राशि के जातकों को विशेष तौर पर इस रत्न को धारण करना चाहिए क्योंकि ये दोनों ही राशियों पर भगवान बुध का आधिपत्य है। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से अवश्य सलाह ले लें।
वस्त्र
बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें। भगवान बुध को हरा रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में वो आपको इस कार्य के लिए विशेष फल देंगे।
घर की स्त्रियाँ
बुध को प्रसन्न रखना है तो घर की स्त्रियों से बेहतर संबंध रखें। खास कर के बहन, छोटी बच्ची या फिर स्वयं की बेटी का कभी अनादर ना करें। भगवान बुध आप पर विशेष कृपा करते रहेंगे।
बुधवार के दिन इस विधि से करें भगवान् गणेश को प्रसन्न ।
दान दक्षिणा
सनातन धर्म में दान-दक्षिणा का बहुत महत्व है। ऐसे में भगवान बुध को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन हरी घास, मूंग, कांसे का बर्तन, हरा या नीले रंग का वस्त्र, हाथी के दांत की बनी किसी वस्तु इत्यादि का दान करें। शीघ्र लाभ मिलेगा।