अक्षय तृतीया -2021
पंडित रत्नाकर तिवारी
www.rjyotishi.com
अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण दान का सबसे बेहतर विकल्प क्या है, जान लीजिये

अक्षय तृतीया का पावन पर्व बस मुहाने पर ही खड़ा है। 14 मई 2021 को यह पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा। हर साल यह पर्व वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है। अक्षय तृतीया के पर्व में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। सनातन धर्म के अनुयायी इस दिन खास तौर से ख़रीदारी करते हैं क्योंकि इस दिन खाली हाथ घर लौटना अशुभ माना जाता है। ऐसे में बाज़ारों में इस पर्व के दौरान सोने-चांदी के आभूषण खूब बिकते हैं।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषि पंडित रत्नाकर तिवारी से करें फोन पर बात :-

लेकिन हर साल एक जैसा नहीं होता और खास कर के यह साल। साल 2021 में भारत फिलहाल अपना सबसे बुरा दौर देख रहा है। कोरोना महामारी ने हजारों लोगों के प्राण ले लिए। महामारी अपने चरम पर है और इसी वजह से देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन की सूरत एक बार फिर से देखने को मिल रही है। जाहीर है कि ये लॉकडाउन हमारे और आपके भले के लिए ही लगाया गया है।

ऐसे में लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतीया का पर्व यकीनन आपके लिए चिंता की बात होगी। आपके मन में इस बात की चिंता उठनी जायज है कि आप इस बार अक्षय तृतीया में सोने-चांदी की ख़रीदारी कैसे करेंगे। ऐसे में हम आपकी इस समस्या का समाधान ले कर आए हैं। आज हम इस लेख में आपको बताएँगे कि लॉकडाउन में अगर आप सोने की ख़रीदारी न कर पाएँ तो उसका दूसरा विकल्प क्या है जिससे आपको सामान पुण्य फल प्राप्त हो लेकिन उससे पहले अक्षय तृतीया से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपके साथ साझा कर देते हैं।

अक्षय तृतीया दिन, तिथि और मुहूर्त
तिथि – 14 मई 2021, शुक्रवार

मुहूर्त – 05:40:13 से 12:17:35 तक

अवधि – 06 घंटे 37 मिनट

अक्षय तृतीया में सोने का विकल्प
अक्षय तृतीया के दौरान यदि आप सोना खरीदने में किसी भी वजह से सक्षम न हों तो आप जौ खरीद सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद इस जौ को एक लाल कपड़े में लपेट लें और तिजोरी में रख लें। इससे आपके धन धान्य में वृद्धि होगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जौ के दान का महत्व स्वर्ण दान के बराबर ही मान्य है।

वैसे अक्षय तृतीया के दिन अनाज के दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है। तो आप इस पावन दिन किसी जरूरतमंद को अनाज का दान करें। आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। आप इस दिन जौ का दान भी किसी गरीब व्यक्ति को कर सकते हैं। मान्यता है कि कानूनी दांव पेंच में उलझे हुए जातक अगर अक्षय तृतीया के दिन जौ का दान करते हैं तो उन्हें कानूनी मामलों से छुटकारा मिल जाता है।

-: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
Ratnakar Jyotish Sansthan
Flat No 102, Vigyan Khand,
Gomati Nagar, Near Rajat Petrol Pump
Lucknow 226010 Uttar Pardesh.
+91 70525 89999
info@rjyotishi.com
Download Android App
सम्पर्क सूत्र

One Comment

  1. Lenore July 12, 2021 at 2:47 pm - Reply

    Great blog here! Additionally your website so much up fast!

    What host are you the usage of? Can I am getting your affiliate link
    to your host? I wish my website loaded up as fast as yours lol

Leave A Comment