आज का राशिफल 15 अगस्त 2021

मेष – आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । आपकी घर और कार्यस्थल की शांति और कार्य की गति प्रभावित होगी ।

वृषभ – आपकी पहचान को कोई नुकसान नही होगा, केवल इसमें देरी हो सकती है।  ऐसी क्षणिक खुशियों के चक्कर में ना पड़ें ।

मिथुन – आप दूसरों को परेशानी में नहीं डालना चाहते हैं तो आपको अपनी खुशी के साथ से समझौता करना पड़ेगा।

कर्क – आपको इस समय बड़ी गंभीरता से अपने हित के बारे में सोचना है। इस दौरान धैर्य से काम लेंगे अच्छा होगा ।

सिंह – आज दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी । काफी समय से जिस योजना पर काम कर रहे थे । आज फलीभूत हो सकती है।

कन्या – अपने गुस्से के कारण तुरंत प्रतिक्रिया देने के मूड में हैं । सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। धैर्य काम करें ।

तुला – आज सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते । यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा ।

वृश्चिक – आज सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे ǀ  दिन शांत और तनावरहित रहेगा ।

धनु – आज अकेले काम करेंगे तो किसी मुसीबतों में फंस सकते हैं । टीम के रूप में काम करने पर ये बाधाएं परेशान नही करेंगी ǀ

मकर – आज हर किसी पर विश्वास कर सकते हैं। दोस्ती का हाथ बढाने के लिए अच्छा समय हैǀ कार्यस्थल पर खुशखबरी मिल सकती है।

कुंभ – किसी दूसरे के विचारों का सम्मान करें और विनम्र बने रहें । आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं ।

मीन – साझेदारी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं । सकारात्मक अनुभूति तो होगी। आज आपका भाग्य प्रबल रहेगा।

-: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
Ratnakar Jyotish Sansthan
Flat No 102, Vigyan Khand,
Gomati Nagar, Near Rajat Petrol Pump
Lucknow 226010 Uttar Pardesh.
+91 70525 89999
info@rjyotishi.com
Download Android App
सम्पर्क सूत्र

Leave A Comment