आज का राशिफल 14 अक्टूबर 2021

मेष – आज दोस्तों से काफी वार्तालाप करेंगे । शादीशुदा जीवन मे खुशी का माहौल रहेगा। कामे बनेगा ।

वृष – जो लोग व्यवसाय कर रहे है। उनको व्यवसाय में धन लाभ होगा। प्रॉपर्टी या वाहन में भी निवेश संभव है। दिन ठीक है।

मिथुन – ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है। कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं।

कर्क – आज अच्छी इनकम का लाभ उठाएंगे। इससे मन में हर्ष की भावना होगी । कोई नया काम भी कर सकते है।

सिंह – सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है।

कन्या – आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं। आज खुश भी रहेंगे । आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी।

तुला – तुला राशि के लोगों को आज थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योंकि आज आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है ।

वृश्चिक – अधिकतर कार्यों के परिणाम आपके पक्ष में होंगे। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी ।

धनु – सोचे हुए पुराने काम शुरू करें,फायदा होगा । अच्छा महसूस करेंगे। सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है ।

मकर – आज अपनी चिंताओं से बाहर निकलने का प्रयास करना होगा। आपका बहुत समय व्यर्थ होगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी ।

कुंभ – आज किसी नये व्यक्ति से मिलना सम्भव है। दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। भौतिक वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं।

मीन – आज जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा । कामकाज से आपको पैसा मिलेगा।

-: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
Ratnakar Jyotish Sansthan
Flat No 102, Vigyan Khand,
Gomati Nagar, Near Rajat Petrol Pump
Lucknow 226010 Uttar Pardesh.
+91 70525 89999
info@rjyotishi.com
Download Android App
सम्पर्क सूत्र

Leave A Comment