आज का राशिफल 07 अगस्त 2021

मेष – आज चन्द्रमा का चतुर्थ गोचर लाभप्रद है। राजनीतिज्ञों को सफलता मिलेगी। गुरु व चन्द्रमा प्रोमोशन में सहायक हैं ।

वृष – शुक्र व्यवसाय में आपकी कार्य योजना को विस्तार देंगे। मकान खरीदने का मन बनेगा। हरा व नीला रंग शुभ है।

मिथुन – सूर्य का द्वितीय व  गुरु का एकादश गोचर मंगलमय है। जॉब में पद परिवर्तन की योजना बना सकते हैं।

कर्क – चन्द्रमा आज इसी राशि में है।जॉब में सफलता की प्राप्ति का दिवस है। गृह निर्माण में नए कार्य आरंभ  कर सकते हैं।

सिंह – बैंकिंग व आईटी जॉब के कॅरियर में सफलता की प्राप्ति होगी।रियल स्टेट से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। बैगनी व हरा रंग शुभ

कन्या – छात्र कॅरियर में प्रोग्रेस से खुश रहेंगे। चन्द्रमा व सूर्य का एकादश गोचर जॉब व व्यवसाय में लाभ देगा । सफेद रंग शुभ है।

तुला – जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। बिजनेस में भी उन्नति है। सफेद व आसमानी रंग शुभ है।उड़द का दान करें।

वृश्चिक – व्यवसाय को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। पीला व हरा रंग शुभ है। मूंग का दान करें ।

धनु-  आज व्यवसाय में प्रगति के सुख से प्रसन्नता है । धन का व्यय होगा। नीला व नारंगी रंग शुभ है। धर्य से काम करें सब ठीक होगा।

मकर – घर में नवीन कार्य आरंभ के लिए आज छात्रों के लिए समय अनुकूल है। सूर्य व चन्द्रमा का सप्तम गोचर लाभ देगा ।

कुम्भ – चन्द्रमा व गुरु जॉब व व्यवसाय में लाभ प्रदान कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन कष्टमय रहेगा।

मीन – चन्द्रमा व सूर्य का कर्क गोचर शुभ है।छात्र सफल रहेंगे।चन्द्रमा रुके धन का आगमन करा सकते हैं। भगवान शिव की पूजा करें।

-: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
Ratnakar Jyotish Sansthan
Flat No 102, Vigyan Khand,
Gomati Nagar, Near Rajat Petrol Pump
Lucknow 226010 Uttar Pardesh.
+91 70525 89999
info@rjyotishi.com
Download Android App
सम्पर्क सूत्र

Leave A Comment