🕉️🕉️जय माँ विंध्यवासिनी🕉️🕉️
देवी-देवताओं के सामने दीपक जानें इसकी वजह और महत्व है।
Pandit ratnakar tiwari (lucknow )

हिंदू धर्म में की जाने वाली किसी भी पूजा में दिये जलाने का विशेष महत्व बताया गया है। सरल शब्दों में कहें तो बिना दीयों को जलाए हिंदू धर्म में कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपक प्रज्वलित करने का क्या महत्व होता है । आखिर दीपक क्यों जलाया जाता है और उसके क्या कुछ फायदे होते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषि रत्नाकर तिवारी जी से करें फोन पर बात और पाए समाधान

दीपक जलाने का कारण क्या है।
कहते हैं कि दीपक की रोशनी में साक्षात भगवान होते हैं। ऐसे में जब हम पूजा के दौरान दीपक प्रज्वलित करते हैं तो इससे हमारे जीवन की सभी परेशानियां, दुख और अंधकार दूर हो जाते हैं। इस छोटे से काम को करने से देवी देवता व्यक्ति के जीवन से सभी दुख को हर लेते हैं और व्यक्ति के जीवन में खुशियां भर देते हैं। जले हुए दीपक को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है।

पूजा के दौरान बुझ जाए दीपक तो क्या करें ।

दीपक जलाने से मिलने वाला लाभ
दीपक जलाने से व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता का अंधकार दूर होता है।
इसके अलावा जिन लोगों को बिना बात के डर लगता है उन्हें सोमवार और शनिवार के दिन सरसों का दिया जलाना चाहिए। ऐसा करने से उनका भय खत्म होता है।
जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए आपको रोजाना बाल गोपाल के समक्ष दीपक जलाना चाहिए।
कुंडली में यदि राहु केतु दोष मौजूद है तो आपको अलसी के तेल का दीपक जलाने की सलाह दी जाती है।
जिन घरों के मंदिरों में रोजाना नियमित रूप से दीपक जलाया जाता है ऐसे घर में सुख-शांति बनी रहती है, देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है, और साथ ही इस घर में रहने वाले लोगों के मान सम्मान में लगातार वृद्धि होती है।
इसके अलावा यदि आपके जीवन में धन संबंधित परेशानियां लगातार बनी रहती हैं तो आपको मां लक्ष्मी के समक्ष सात मुखी दीपक जलाने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ गई है तो नियमित रूप से तुलसी के पौधे में दीपक जलाएं।
घर में धन धान्य बना रहे और सब लोग खुश रहे इसके लिए भगवान गणेश के समक्ष रोजाना तीन मुखी दीपक प्रज्वलित करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें । www.rjyotishi.com

-: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
Ratnakar Jyotish Sansthan
Flat No 102, Vigyan Khand,
Gomati Nagar, Near Rajat Petrol Pump
Lucknow 226010 Uttar Pardesh.
+91 70525 89999
info@rjyotishi.com
Download Android App
सम्पर्क सूत्र

Leave A Comment