आज का राशिफल 22 मई 2021
www.rjyotishi.com (lucknow)
मेष – आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कुछ नया काम बन सकते हैं। नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। धन लाभ भी हो सकता है।
वृषभ – आज रुका हुआ काम बन सकता है। किया गया काम सराहनीय होगा। पत्नी का सहयोग मिलेगा कुछ नया काम बनने का उम्मीद है।
मिथुन – आज किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है भाई बहनों में प्रेम बना रहेगा घर परिवार में सुख शांति का महौल बना रहेगा । दिन अच्छा बीतेगा ।
कर्क – आज का दिन उत्तम है जमीन जायदाद से उलझा हुआ काम आज पूरा हो सकता है। अपनी मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें करें ।
सिंह – बुद्धि से किया गया काम पूरा होगा। कोई नए काम की योजना बन सकती है। अचानक धन लाभ का योग बन रहे हैं।
कन्या – आज का दिन मिलाजुला रहेगा। शत्रुओं से सतर्क रहें । कोई नए व्यक्ति से मिलकर योजना ना बनाएं नुकसान हो सकता है। धैर्य रखें।
तुला – व्यापार संबंधी धन लाभ हो सकता है ।आज कोई नया निर्णय की ले सकते हैं। मां लक्ष्मी की पूजा करें। दिन अच्छा बीतेगा ।
वृश्चिक – आज सावधानी बरतें चोट लग सकती है । गुस्से में आकर कोई ऐसा निर्णय ना लें जो आपके लिए नुकसानदेह साबित हो। धर्य रखें।
धनु – आपका भाग्य साथ देगा। रुके हुए काम बनेंगे। नए काम के प्रति अग्रसर होंगे। किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का योग है।
मकर- आज का दिन अति उत्तम है। चारों तरफ से काम बन सकते हैं घर में सुख शांति का माहौल रहेगा आज कहीं घूमने भी जा सकते हैं।
कुंभ – अचानक धन लाभ योग है। रुका हुआ काम पूरा होगा। किसी धर्म स्थान पर पूजा करने जा सकते है। आज के दिन अच्छा है।
मीन – आज मन विचलित रहेगा। किसी काम को लेकर मन में चिंताजनक बनी रहेगी। विष्णु भगवान की पूजा करें मन को शांति मिलेगी।